साइंस ओलिंपियाड में विकास विद्यालय के बच्चों ने लहराया परचम

विद्यालय में खुशी का माहौलतसवीर-सफल छात्र-छात्रातसवीर-14, 15,16(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विभिन्न विषयों की ओलिंपियाड परीक्षा के प्रथम स्तर में सफल परीक्षार्थियों ने द्वितीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा लिया. परिणाम निकलते ही विद्यालय में बच्चों ने जम कर खुशी का इजहार किया. इस परीक्षा में विकास विद्यालय के परीक्षार्थी मयंक कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 8:03 PM

विद्यालय में खुशी का माहौलतसवीर-सफल छात्र-छात्रातसवीर-14, 15,16(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). साइंस ओलिंपियाड फाउंडेशन के द्वारा आयोजित विभिन्न विषयों की ओलिंपियाड परीक्षा के प्रथम स्तर में सफल परीक्षार्थियों ने द्वितीय स्तर की ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा लिया. परिणाम निकलते ही विद्यालय में बच्चों ने जम कर खुशी का इजहार किया. इस परीक्षा में विकास विद्यालय के परीक्षार्थी मयंक कुमार, पायल कुमारी तथा रचना राज ने गणित विषय में राज्य स्तर पर क्रमश: दूसरा तथा चौथा स्थान प्राप्त किया. अंग्रेजी विषय में रचना राज तथा पायल कुमारी ने क्रमश- 11 वां तथा 21 वां स्थान प्राप्त किया. विज्ञान विषय में इन दो छात्राओं ने क्रमश: दूसरा तथा 32 वां स्थान प्राप्त किया. साइंस ओलिंपियाड फांउडेशन के द्वारा सभी बच्चों को कुल 6 हजार रु पये का चेक प्रदान किया. सफल प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंगरेजी विषय में सफल छात्रा रचना राज तथा पायल कुमारी को ब्रिटेन की समाचार एजेंसी बीबीसी के द्वारा प्रतिवर्ष नॉलेज नामक विशिष्ट पत्रिका दी जायेगी. विद्यालय के निदेशक राजकुमार सिंह ने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version