खाद्यान्न व केरोसिन उठाव की मांग

नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के बेगमपुर में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपने खाद्यान्न व केरोसिन हसनपुर वागर में ही उठाव करने की मांग बीडीओ नावकोठी से की है. हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हसनपुर वागर स्थित जनवितरण प्रणाली की दूकान समीप है.महिलाएं भी आसानी से अपने राशन का उठाव कर सकती है .ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2015 9:03 PM

नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र के बेगमपुर में सैकड़ों उपभोक्ताओं ने अपने खाद्यान्न व केरोसिन हसनपुर वागर में ही उठाव करने की मांग बीडीओ नावकोठी से की है. हस्ताक्षर युक्त आवेदन देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि हसनपुर वागर स्थित जनवितरण प्रणाली की दूकान समीप है.महिलाएं भी आसानी से अपने राशन का उठाव कर सकती है .ग्रामीण हरिनारायण पासवान, सुनील पासवान, सुरेश मालाकार,पूनम देवी सहित अन्य ने इस संबंध में पहल की मांग की है.