एसडीएम ने सड़क निर्माण की जांच की
तसवीर- जांच करते एसडीओ तसवीर-22छौड़ाही. मंझौल एसडीओ राशिद कलीम अंसारी के नेतृत्व में अभियंताओं व जनप्रतिनिधियों की टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण पूरा होने में आनेवाली बाधाओं की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जांच टीम ने शाहपुर, बरदाहा, पीरनगर, बरैपुरा, सुहरी, मालपुर, पताही आदि जगहों पर सड़क निर्माण कार्य को देखा. सहुरी […]
तसवीर- जांच करते एसडीओ तसवीर-22छौड़ाही. मंझौल एसडीओ राशिद कलीम अंसारी के नेतृत्व में अभियंताओं व जनप्रतिनिधियों की टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण पूरा होने में आनेवाली बाधाओं की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जांच टीम ने शाहपुर, बरदाहा, पीरनगर, बरैपुरा, सुहरी, मालपुर, पताही आदि जगहों पर सड़क निर्माण कार्य को देखा. सहुरी में स्थानीय लोगों द्वारा सड़क की जमीन अतिक्रमण किये जाने की वजह से सड़क निर्माण कार्य बंद पड़ा था. इस मौके पर एसडीओ ने अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी किया. मौके पर एसडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आठ सड़कों के निर्माण की योजना थी. आठ में से चार सड़कों का निर्माण पूर्ण होने के कगार पर है, जबकि अन्य सड़क निर्माण योजनाओं के पूरा होने में कई तरह की बाधाएं आने की बात बतायी जा रही थी. एसडीओ ने कहा कि सरकार के द्वारा चलायी जा रही विकास योजना पूरा होने में आनेवाली किसी भी बाधा को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख रंजना देवी, विधायक प्रतिनिधि रमेश कुमार राणा, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, कनीय अभियंता समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.