नाबालिगों से सफाई मामले की हुई जांच
दाउदनगर (अनुमंडल) : औरंगाबाद के बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने नगर पंचायत कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर यहां के होटल मालिकों द्वारा डीएम से की गयी शिकायत की जांच की. जानकारी के अनुसार, चार अप्रैल को कुछ स्थानीय होटल मालिकों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कहा था कि होटल में काम करने […]
दाउदनगर (अनुमंडल) : औरंगाबाद के बाल संरक्षण पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने नगर पंचायत कार्यालय व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर यहां के होटल मालिकों द्वारा डीएम से की गयी शिकायत की जांच की.
जानकारी के अनुसार, चार अप्रैल को कुछ स्थानीय होटल मालिकों ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर कहा था कि होटल में काम करने वाले नौकरों से मतदाता पहचान पत्र व जन्म प्रमाण पत्र की मांग की जाती है. इन लोगों ने शिकायत की थी कि नगर पंचायत व पीएचसी में नाबालिगों से सफाई करायी जाती है.
डीएम के निर्देश पर बाल संरक्षण पदाधिकारी दोनों कार्यालयों में पहुंचे और शिकायतों की जांच की. नगर पंचायत कार्यालय में उप मुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह व वार्ड पार्षद बसंत कुमार भी मौजूद थे. स्वच्छता निरीक्षक अक्षयवर चौबे ने सभी सफाई मजदूरों को बुलवाया.
बाल संरक्षण पदाधिकारी ने मजदूरों से पूछताछ करते हुए उनका मतदाता पहचान पत्र जांच की और उसकी छायाप्रति ली. दैनिक सफाई मजदूरों ने 25 मार्च के बाद मजदूरी नहीं मिलने की शिकायत की. मजदूरों द्वारा कहा गया कि मजदूरी मांगने पर प्रभारी प्रधान सहायक द्वारा पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार के पास चेक बुक होने की बात कही जा रही है.
इसके बाद अधिकारी पीएचसी में गये और सफाई कर्मियों को बुलवा कर उनसे पूछताछ की गयी. श्री कुमार ने बताया कि दोनों स्थानों पर नाबालिगों से सफाई कराने की बात गलत पायी गयी है. पूछताछ के दौरान सफाई कर्मचारियों द्वारा किये गये शिकायतों व अन्य तथ्यों का विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर डीएम को भेजा जा रहा है.