दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति ने बोनस बांटा

तस्वीर-बोनस वितरण करते पदाधिकारी तस्वीर-1नावकोठी . प्रखंड के हसनपुर बागर में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति द्वारा बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने की. संचालन सुपरवाइजर अशोक कुमार ने किया. अध्यक्षीय भाषण में शिवशंकर सिंह ने कहा कि हसनपुर बागर में बोनस वितरण का कार्य 12 वर्षों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 4:03 PM

तस्वीर-बोनस वितरण करते पदाधिकारी तस्वीर-1नावकोठी . प्रखंड के हसनपुर बागर में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति द्वारा बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने की. संचालन सुपरवाइजर अशोक कुमार ने किया. अध्यक्षीय भाषण में शिवशंकर सिंह ने कहा कि हसनपुर बागर में बोनस वितरण का कार्य 12 वर्षों के बाद किया जा रहा है. वर्तमान में इस समिति से 72 किसान जुड़े हुए हैं. उनके माध्यम से 250 लीटर दूध प्रतिदिन संघ को आपूर्ति की जाती है. उन्होंने कहा कि समिति को एएमसीयू मशीन की आवश्यकता है. मुखिया मुक्तिनारायण सिंह ने कहा कि श्वेत क्रांति में दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति का अहम योगदान है. पशु बीमा सहित किसानों को विकास योजनाओं के तहत पांच लाख का ऋण मुहैया करवाने की मांग की. मंझौल क्षेत्र के प्रभारी आरके चंचल के द्वारा पशु के लिए चारा, गर्भाधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. बोनस वितरण में किसानों के बीच एक लाख, 79 हजार, 3 सौ 68 रुपये की राशि सहित 50 पीस बाल्टी, 160 किलो मिनीरल, 20 पीस ग्लास बांटे गये. इस अवसर पर यूके शर्मा ने गीतों की प्रस्तुति की. इस मौके पर सचिव राजेश्वर सिंह, पथ प्रभारी उपेंद्र साह, सुपरवाइजर रामउदय कुमार, रामाकांत सिंह, विष्णुदेव सिंह, अंगद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version