501 कुंवारी कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा

नौ दिवसीय श्रीचंडी महायज्ञ शुरूतसवीर- कलश शोभायात्रा निकालतीं कन्याएंतसवीर-5नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड क्षेत्र की हैवतपुर पंचायत के कोरिया गांव में श्री चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को 501 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा मां भगवती स्थान परिसर से निकली, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. इसके साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 4:03 PM

नौ दिवसीय श्रीचंडी महायज्ञ शुरूतसवीर- कलश शोभायात्रा निकालतीं कन्याएंतसवीर-5नीमाचांदपुरा . सदर प्रखंड क्षेत्र की हैवतपुर पंचायत के कोरिया गांव में श्री चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को 501 कुंवारी कन्याओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा मां भगवती स्थान परिसर से निकली, जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. इसके साथ ही नौ दिवसीय श्री चंडी महायज्ञ आरंभ हो गया. महायज्ञ से गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है. प्रवचन देने के लिए विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध साधु-महात्मा शिरकत कर रहे हैं. नौ दिनों तक चलनेवाले इस महायज्ञ को लेकर गांव में मेले जैसा नजारा दिख रहा है. कार्यक्रम को सफल बनाने में देवकांत सिंह, रामाकांत सिंह, सुशील सिंह, वीरेंद्र सिंह, टुनटुन सिंह, संजीव कुमार आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, पड़ोसी गांव सिकरहुला के धर्मप्रेमी पंसस मिंटू सिंह, विपिन साह, हेमंत कुमार चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version