ब्लड प्रेशर व सुगर की नियमित जांच कराएं
आइएमए ने डायबिटीज डिटेक्शन कैंप लगायातसवीर-कैंप में जांच करते विशेषज्ञतसवीर-11बेगूसराय (नगर). विश्व स्वास्थ्य दिवस के तत्वावधान में भारतीय चिकित्सक संघ, बेगूसराय के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधी कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. यह कार्यक्रम आगामी 12 अप्रैल तक चलेगा. इसी के तहत गुरुवार को डायबिटीज डिटेक्शन कैंप का आयोजन स्थानीय आइएमए के परिसर […]
आइएमए ने डायबिटीज डिटेक्शन कैंप लगायातसवीर-कैंप में जांच करते विशेषज्ञतसवीर-11बेगूसराय (नगर). विश्व स्वास्थ्य दिवस के तत्वावधान में भारतीय चिकित्सक संघ, बेगूसराय के द्वारा स्वास्थ्य से संबंधी कई प्रकार के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. यह कार्यक्रम आगामी 12 अप्रैल तक चलेगा. इसी के तहत गुरुवार को डायबिटीज डिटेक्शन कैंप का आयोजन स्थानीय आइएमए के परिसर में किया गया. इस मौके पर नि:शुल्क सुगर की जांच की गयी. मौके पर आइएमए के अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, सचिव डॉ मुकेश कुमार, पूर्व आइएमए अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, एपीआइ अध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह समेत अन्य लोग शामिल हुए. इस अवसर पर डॉ दिनेश सिंह ने आमलोगों से अपील की कि 40 साल से ऊपर के लोगों को इस बीमारी से सतर्क रहना चाहिए. नियमित रू प से ब्लड प्रेशर व सुगर की जांच करानी चाहिए. बीमारी होने की अवस्था में दवा के नियमित सेवन एवं जीवनशैली में परिवर्तन से इस बीमारी के दुष्परिणामों से बचा जा सकता है.