हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
नीमाचांदपुरा. अपराध की योजना बनाते समय दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को पान की गाछी से गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मो इसलाम ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में बलिया थाने के रहाटपुर निवासी मंटुन राय तथा हजारी कुमार उर्फ कुर्रा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के […]
नीमाचांदपुरा. अपराध की योजना बनाते समय दो कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गुरुवार को पान की गाछी से गिरफ्तार कर लिया. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष मो इसलाम ने बताया कि पकड़े गये अपराधियों में बलिया थाने के रहाटपुर निवासी मंटुन राय तथा हजारी कुमार उर्फ कुर्रा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों के पास से एक पिस्टल, कारतूस बरामद किये गये हैं.