वैदिक रीति के साथ शुरू हुआ विद्यालय का सत्र

तसवीर- होम में शामिल विद्यालय परिवारतसवीर-17(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा एवं किडजी समूहों का सत्र वैदिक रीति होम एवं आहूति के साथ गुरुवार को शुरू हो गया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने सपरिवार उपस्थित होकर अपने कुल पुरोहित के नेतृत्व में होम कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:03 PM

तसवीर- होम में शामिल विद्यालय परिवारतसवीर-17(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा एवं किडजी समूहों का सत्र वैदिक रीति होम एवं आहूति के साथ गुरुवार को शुरू हो गया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने सपरिवार उपस्थित होकर अपने कुल पुरोहित के नेतृत्व में होम कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद विद्यालय के बच्चों ने होम में भाग लेकर अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना की. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य शीतल देवा ने कहा कि वैदिक परंपरा के पालन से न केवल आत्मिक शुद्धि की प्राप्ति होती है, बल्कि अध्ययन और अध्यापन दोनों ही पहलुओं को बल मिलता है.