अगलगी में घर के सभी समान जले
गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत आर्य समाज रोड, गढ़हारा स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के पीछे बुधवार की देर रात में स्थानीय निवासी बैजू दास के पक्के के मकान में अचानक आग की लपटें देख घटनास्थल के पास अफरा-तफरी मच गय गयी. इसी दौरान घर में सोये परिजनों की नींद खुल गयी. वे किसी तरह घर […]
गढ़हारा. सहायक थाना, गढ़हारा अंतर्गत आर्य समाज रोड, गढ़हारा स्थित बिहार ग्रामीण बैंक के पीछे बुधवार की देर रात में स्थानीय निवासी बैजू दास के पक्के के मकान में अचानक आग की लपटें देख घटनास्थल के पास अफरा-तफरी मच गय गयी. इसी दौरान घर में सोये परिजनों की नींद खुल गयी. वे किसी तरह घर से बाहर निकले. आग पर स्थानीय लोगों काबू पाया. उक्त घटना में घर में रखे कीमती सामान, साड़ी, कपड़ा, बैंक पासबुक, आधार कार्ड समेत अन्य जरूरी कागजात जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. घर में सोये परिजनों की जान बाल-बाल बच गयी. घटना का कारण घर में जलती ढिबरी से होने की आशंका जतायी जा रही है.