अतिक्रमण की चपेट में तेघड़ा बाजार
तेघड़ा(नगर). सरकारी प्रयासों के बावजूद अनुमंडल मुख्यालय का तेघड़ा बाजार अतिक्रमण की चपेट में है. फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग जगह की व्यवस्था नहीं होने के कारण मेन रोड एवं स्टेशन रोड में इन विक्रेताओं द्वारा बाजार की सड़कों पर ही दुकान लगा दी जाती है. कई छोटे दुकानदारों ने बाजार की सड़कों […]
तेघड़ा(नगर). सरकारी प्रयासों के बावजूद अनुमंडल मुख्यालय का तेघड़ा बाजार अतिक्रमण की चपेट में है. फल व सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग जगह की व्यवस्था नहीं होने के कारण मेन रोड एवं स्टेशन रोड में इन विक्रेताओं द्वारा बाजार की सड़कों पर ही दुकान लगा दी जाती है. कई छोटे दुकानदारों ने बाजार की सड़कों तक अपनी दुकानें सजा ली हैं. फलस्वरूप सड़कों की चौड़ाई दिनों दिन कम होती जा रही है. नतीजतन प्रतिदिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हंै. रिक्शा-टमटम, ऑटो आदि को बाजार से गुजरने में घंटों का समय बरबाद हो जाता है.