फाइनल में मेजबान नीमा व बागर से बीच होगा मुकाबला
नीमाचांदपुरा. नवयुवक क्रिकेट संघ की ओर से नीमा में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी सेमीफाइनल बागर बनाम नीमा पश्चिमी के बीच शुक्रवार को हुआ. विलंब से खेल होने के कारण अंपायर ने 16 ओवरों का खेल कराने का फैसला लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बागर की टीम ने 16 ओवरों में […]
नीमाचांदपुरा. नवयुवक क्रिकेट संघ की ओर से नीमा में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के आखिरी सेमीफाइनल बागर बनाम नीमा पश्चिमी के बीच शुक्रवार को हुआ. विलंब से खेल होने के कारण अंपायर ने 16 ओवरों का खेल कराने का फैसला लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए बागर की टीम ने 16 ओवरों में 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. निर्धारित लक्ष्य को पीछा करने उतरी नीमा पश्चिमी की टीम मात्र 45 रनों पर ऑल आउट हो गयी. विजेता टीम के वीरेंद्र प्रताप ने पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके. आयोजक की ओर से वीरेंद्र प्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कर दिया. आयोजन समिति ने बताया कि फाइनल में मेजबान नीमा व बागर के बीच मुकाबला छुट्टी के दिन रविवार को होगा.