सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन

तेघड़ा (नगर). बरौनी-1 भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया. अंतिम दिन कथा ज्ञान यज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर कथावाचिका देवी चित्रलेखा ने सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय, भगवान नाम आदि विषयों पर रोमांचित कर देनेवाला प्रवचन किया. उन्होंने अध्यात्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2015 7:04 PM

तेघड़ा (नगर). बरौनी-1 भक्तियोग पुस्तकालय मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुक्रवार को समापन हो गया. अंतिम दिन कथा ज्ञान यज्ञ में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. मौके पर कथावाचिका देवी चित्रलेखा ने सुदामा चरित्र, दत्तात्रेय, भगवान नाम आदि विषयों पर रोमांचित कर देनेवाला प्रवचन किया. उन्होंने अध्यात्म पर बोलते हुए कहा कि अध्यात्म को जिंदा रख कर ही समाज प्रगति कर सकता है. अध्यात्म समाज की नींव है. उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की बातें अनुकरणीय हैं. उन्होंने कहा भगवान ने हमें मनुष्य बना कर परिवार,समाज व देश के लिए कुछ करने के लिए एक अच्छा मौका दिया है. गौपालन के सवाल पर बोलते हुए हर घर में एक गाय पालने का आग्रह किया. ज्ञानयज्ञ के अंतिम दिन देर रात तक कृष्णलीला में हजारों भक्त सराबोर होते रहे. बरौनी गांव में कृष्ण भक्ति में डूबे लोगों को वृंदावन का अहसास करा रहा था. आयोजक पंकज सिंह ने कहा कि इस कथावाचन को सुन कर लोगों के विचार पवित्र होंगे. इस अवसर पर परमानंद सिंह, भोला सिंह, सुधीर सिंह, भागीरथ सिंह, शिवकुमार केजरीवाल आदि लोगों ने भक्ति रस का आनंद उठाया.

Next Article

Exit mobile version