तसवीर- गोदरगावां विप्लवी पुस्तकालयतसवीर-25जुटेंगे कई साहित्यकारबेगूसराय (नगर). विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां में आयोजित होनेवाले वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज साहित्यकार, पत्रकार और अन्य विद्वान विचारक शिरकत करेंगे. 11 एवं 12 अप्रैल को होनेवाले इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. वार्षिकोत्सव के बहाने देश में कृषकों के भविष्य पर अपने विचारों को आमजनों के बीच परोसने आयेंगे. कृषक आंदोलन और स्वाधीनता संग्राम की जीवंत गाथा प्रस्तुत कर रही विप्लवी पुस्तकालय में मार्च-अप्रैल के महीनों में प्रतिवर्ष देश-दुनिया में साहित्यकारों का जमावड़ा लगता रहा है. इसी के तहत इस बार भी 11 अप्रैल को आजाद चौक, गोदरगावां से विप्लवी पुस्तकालय तक सांस्कृतिक मार्च निकाला जायेगा. इसमें प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं 12 अप्रैल को 12 बजे दिन में भारतीय कृषक और उनका भविष्य विषय पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय, वर्धा के पूर्व कुलपति विभूतिनारायण राय, प्रलेस के राष्ट्रीय महासचिव अली जावेद, प्रो संजय श्रीवास्तव व प्रो संतोष भदौरिया अपने-अपने विचारों को व्यक्त करेंगे.
BREAKING NEWS
विप्लवी पुस्तकालय गोदरगावां के वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारियां पूरी
तसवीर- गोदरगावां विप्लवी पुस्तकालयतसवीर-25जुटेंगे कई साहित्यकारबेगूसराय (नगर). विप्लवी पुस्तकालय, गोदरगावां में आयोजित होनेवाले वार्षिकोत्सव समारोह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इस कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज साहित्यकार, पत्रकार और अन्य विद्वान विचारक शिरकत करेंगे. 11 एवं 12 अप्रैल को होनेवाले इस आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. वार्षिकोत्सव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement