सामान काम के लिए सामान वेतनमान की मांग

साहेबपुरकमाल . बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक महासंघ की एक विशेष बैठक शनिवार को बीआरसी परिसर में संपन्न हुई. बैठक का संचालन विजय किशोर ने किया. बैठक में शिक्षकों ने सरकार के तानाशाही रवैये पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब तक सामान काम के लिए समान वेतनमान की मांग सरकार नहीं मान लेती, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:04 PM

साहेबपुरकमाल . बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक महासंघ की एक विशेष बैठक शनिवार को बीआरसी परिसर में संपन्न हुई. बैठक का संचालन विजय किशोर ने किया. बैठक में शिक्षकों ने सरकार के तानाशाही रवैये पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि जब तक सामान काम के लिए समान वेतनमान की मांग सरकार नहीं मान लेती, तब तक विद्यालय में ताला बंद रहेगा. इस आंदोलन में 34 हजार, 540 शिक्षकों के भी शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आभार प्रकट किया गया. शिक्षकों के दल ने शनिवार को विभिन्न गांवों का भ्रमण कर स्कूल को बंद कराया और बीआरसी में भी ताला लगा दिया. इस मौके पर सहजाद अंजुम अच्छु, किशोर चंद्र,संजय यादव, दिलीप कुमार, मनोज कुमार सिंह, राजेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने बैठक में भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version