अवैध रुपये वसूलने की शिकायत पर बीडीओ ने निरीक्षण किया

गढ़पुरा. प्रखंड के कोरैय पंचायत में बन रहे सरकारी स्तर से आधार कार्ड बनाने के दौरान अवैध रूप से रूपये वसूले जाने की लोगों की शिकायत पर बीडीओ ने इसका निरीक्षण किया.जानकारी के अनुसार ग्रामीण लोगों की शिकायत पर बीडीओ राजकुमार प्रभाकर ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित लोगों से पूछताछ कर कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 5:04 PM

गढ़पुरा. प्रखंड के कोरैय पंचायत में बन रहे सरकारी स्तर से आधार कार्ड बनाने के दौरान अवैध रूप से रूपये वसूले जाने की लोगों की शिकायत पर बीडीओ ने इसका निरीक्षण किया.जानकारी के अनुसार ग्रामीण लोगों की शिकायत पर बीडीओ राजकुमार प्रभाकर ने उक्त स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित लोगों से पूछताछ कर कर्मियों को सख्त हिदायत दिया.और कहा दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.वहीं लोगों को भी बताया कि यह प्रक्रिया नि:शुल्क चल रही है.ऐसी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी के दौरान तुरंत सूचना देने को कहा.