साक्षर भारत मिशन के तहत प्रेरकों की बैठक
नावकोठी. प्रखंड के साक्षरता कार्यालय में साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों, वरीय प्रेरकों, तालीमी मकरज एवं टोला स्वयंसेवकों की बैठक की गयी. अध्यक्षता साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार चौधरी ने की. बैठक में पूर्व के कायार्ें की समीक्षा करते हुए 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं की […]
नावकोठी. प्रखंड के साक्षरता कार्यालय में साक्षर भारत मिशन के प्रेरकों, वरीय प्रेरकों, तालीमी मकरज एवं टोला स्वयंसेवकों की बैठक की गयी. अध्यक्षता साक्षर भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार चौधरी ने की. बैठक में पूर्व के कायार्ें की समीक्षा करते हुए 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत नवसाक्षर महिलाओं की महापरीक्षा लेने का निर्णय लिया गया. वार्षिक कैलेंडर के द्वारा वार्षिक कार्य योजना तय की गयी. मॉडल केंद्रों की समीक्षा, असाक्षरों का आकलन, तालीमी मरकज व टोला सेवकों को मूल्यांकन, साक्षरता केंद्रों का मूल्यांकन, संचिका संधारण करने पर विस्तृत चर्चा की गयी. आंबेडकर जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. पंचायत स्तर पर कमेटी का गठन कर शिथिल कर्मियों को हटाने का निर्णय लिया गया. सक्रिय पुस्तकालय का संचालन करने व एसएचजी में महिलाओं का खाता खोलवाने तथा योजनाओं से उन्हें जोड़ने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर केआरपी जुबी कुमारी, रजनीश कुमार, सुजीत कुमार, नाथो राम चौधरी, ममता देवी, डेजी देवी, रेणु देवी आदि उपस्थित थे.