बरौनी थर्मल सीआइएसएफ के जिम्मे

बिना गेट पास लोगों को लौटना पड़ा वापसतस्वीर-वाहन चेकिंग करते सीआइएसएफ जवान तस्वीर-16बीहट ़ बरौनी थर्मल प्रतिष्ठान में सुरक्षा हेतु सीआइएसएफ की तैनाती का असर साफ दिखने लगा है. कल तक जो लोग बिना गेट पास और धौंस अथवा जुगाड़ के बल पर प्रतिष्ठान में प्रवेश कर जाते थे, ऐसे लोगों को शनिवार को बैरंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 7:04 PM

बिना गेट पास लोगों को लौटना पड़ा वापसतस्वीर-वाहन चेकिंग करते सीआइएसएफ जवान तस्वीर-16बीहट ़ बरौनी थर्मल प्रतिष्ठान में सुरक्षा हेतु सीआइएसएफ की तैनाती का असर साफ दिखने लगा है. कल तक जो लोग बिना गेट पास और धौंस अथवा जुगाड़ के बल पर प्रतिष्ठान में प्रवेश कर जाते थे, ऐसे लोगों को शनिवार को बैरंग लौटना पड़ा. विदित हो कि शुक्रवार को प्रतिष्ठान सह उपनगरी की सुरक्षा व्यवस्था सीआइएसएफ को सौंप दिये जाने के बाद वर्षों से प्रतिष्ठान में प्रवेश की लुंज-पुंज व्यवस्था में अचानक चाक-चौबंद दिखने लगी. प्रतिष्ठान के अंदर बाहर जाने-आनेवाले वाहनों की गहन जांच की गयी. बिना परिचय पत्र के ड्यूटी जानेवाले कर्मचारियों-अधिकारियों के गले में लटकता परिचय पत्र व्यवस्था में बदलाव का साफ संकेत दे रहा है.