हरसंभव सहायता दी जायेगी

नेक कार्य : जिप अध्यक्षा ने अग्निपीडि़त परिवारों को बांटी राहत सामग्रीतसवीर- अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध करातीं जिला पर्षद की अध्यक्षतसवीर-23(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). मटिहानी के विभिन्न क्षेत्रों में हुए अग्निकांड की घटना के बाद जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने पीडि़त परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. इस मौके पर अध्यक्ष ने पीडि़त परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:04 PM

नेक कार्य : जिप अध्यक्षा ने अग्निपीडि़त परिवारों को बांटी राहत सामग्रीतसवीर- अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध करातीं जिला पर्षद की अध्यक्षतसवीर-23(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). मटिहानी के विभिन्न क्षेत्रों में हुए अग्निकांड की घटना के बाद जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने पीडि़त परिवारों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. इस मौके पर अध्यक्ष ने पीडि़त परिवार को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. उन्होंने अग्निपीडि़तों के बीच साड़ी, धोती व बच्चों के बीच पोशाक का भी वितरण किया. उन्होंने जिला प्रशासन से भी युद्ध स्तर पर अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री मुहैया कराने की मांग की. अध्यक्षा ने कहा कि अग्निकांड की घटना दु:खद है. इस घटना में पीडि़त परिवार को राहत पहुंचाने के लिए उन्होंने विभिन्न संगठनों से भी आगे आने की अपील की. इस मौके पर जिला पर्षद अध्यक्षा के साथ रामबहादुर सिंह, उमा सिंह, प्रफूल्ल सिंह, प्रवीण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version