पदाधिकारियों को लगायी गयी फटकार

प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में कई योजनाओं की हुई समीक्षातस्वीर-बैठक को संबोधित करते विधायक तस्वीर-14नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई.अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष रामराज महतो ने की.बैठक में नगर विधायक सुरेंद्र मेहता और मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगों सिंह उपस्थित थे. सरकारी योजनाओं के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 8:04 PM

प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में कई योजनाओं की हुई समीक्षातस्वीर-बैठक को संबोधित करते विधायक तस्वीर-14नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के सभागार में शनिवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई.अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष रामराज महतो ने की.बैठक में नगर विधायक सुरेंद्र मेहता और मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगों सिंह उपस्थित थे. सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और गड़बड़ी के मसले पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दोनों विधायकों ने फटकार लगायी. बीइओ, सीडीपीओ और सीओ की अनुपस्थिति पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव पारित किया गया. शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले में एमडीएम प्रभारी पवन पासवान को कड़ी फटकार लगाते हुए विधायक श्री सिंह ने बैठक से बाहर कर दिया. सोलर लाइट और चापाकल गाड़ने में हुई गड़बड़ी की जांच के लिए बीडीओ को निर्देश दिया गया. मौके पर मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य आदि योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर बीडीओ रविशंकर कुमार, प्रोग्राम पदाधिकारी मो शहनेवाजुल हक, बीएओ अरुण कुमार, बीस सूत्री के सदस्य सुरेश तांती, अवध शर्मा,अशोक राय आदि उपस्थित थे.