एक माह से ठप है बीएसएनएल सेवा

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल लैंड लाइन खराब रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है. एक माह के अंदर लगातार फोन का डायल टोन खराब हो जाना, एसटीडी फेल होना एक समस्या बनी गयी है. इस समस्या से परेशान उपभोक्ता अमित कुमार गुड्डू, अरविंद मंडल, डॉ शमीम आदि लोगों ने टेलीफोन विभाग के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में बीएसएनएल लैंड लाइन खराब रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हो रही है. एक माह के अंदर लगातार फोन का डायल टोन खराब हो जाना, एसटीडी फेल होना एक समस्या बनी गयी है. इस समस्या से परेशान उपभोक्ता अमित कुमार गुड्डू, अरविंद मंडल, डॉ शमीम आदि लोगों ने टेलीफोन विभाग के एसडीओ एवं टीडीएम से इस व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है. टेलीफोन विभाग के कर्मियों का कहना है कि पकठौल में ऑफटिकल फाइवर का तार कट जाने से टेलीफोन सेवा ठप है.

Next Article

Exit mobile version