आइएमए ने लोगों को किया जागरू क

तसवीर- गाड़ी को रवाना करते आइएमए के पदाधिकारीतसवीर-25बेगूसराय(नगर). आइएमए, बेगूसराय विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम खेतों से थाली तक सुरक्षित भोजन की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरू क किया. बताया गया कि दूषित खाद्य पदार्थ एवं पानी से करीब दो सौ प्रकार की बीमारियां होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2015 9:04 PM

तसवीर- गाड़ी को रवाना करते आइएमए के पदाधिकारीतसवीर-25बेगूसराय(नगर). आइएमए, बेगूसराय विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम खेतों से थाली तक सुरक्षित भोजन की तरफ लोगों का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरू क किया. बताया गया कि दूषित खाद्य पदार्थ एवं पानी से करीब दो सौ प्रकार की बीमारियां होती हैं. इसमें से आमतौर पर टाइफाइड, जांडिस, हैजा, फूड प्वाइजनिंग समेत अन्य बीमारियां होते हैं. इस मौके पर प्रचार वाहन को आईएमए अध्यक्ष डॉ विनय कुमार, सचिव मुकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ पीएन चौधरी ने रवाना किया.

Next Article

Exit mobile version