सेविका बहाली में अनियमितता को लेकर सदस्यों का हंगामा

बछवाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कमल पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बाल विकास परियोजना में कार्यालय द्वारा सेविका बहाली में अनियमितता को लेकर काफी हंगामा किया गया. पंचायत समिति रामानंद साह ने रूदौली पंचायत में सेविका बहाली में लेने-देने का आरोप लगाया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:30 AM
बछवाड़ा : प्रखंड मुख्यालय स्थित आंबेडकर भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कमल पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बाल विकास परियोजना में कार्यालय द्वारा सेविका बहाली में अनियमितता को लेकर काफी हंगामा किया गया. पंचायत समिति रामानंद साह ने रूदौली पंचायत में सेविका बहाली में लेने-देने का आरोप लगाया.
प्रखंड प्रमुख कमल पासवान ने कहा कि इस मामले की जांच होगी. दोषी पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग वरीय पदाधिकारियों से की जायेगी. प्रखंड क्षेत्र में आंधी-वर्षा से फसल कर क्षति की मांग को सदस्यों ने रखा. बैठक में बछवाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर सहित अन्य डॉक्टरों की कमी की बात उठायी गयी.
जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा तीन माह का खाद्यान्न उठाव की जांच कर वितरण करने का निर्णय लिया गया. मौके पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह, सीओ रघुवंश प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुरेश वर्णवाल, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कमलेश कुमार, सीडीपीओ उर्वशी कुमारी, उपप्रमुख कविता देवी, पंचायत समिति सदस्य व मुखिया गण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version