स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरायी

भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की एक विस्तारित बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में संजय कुमार हिटलर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को पूर्णत: सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड स्तर पर तथा पंचायत स्तर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:31 AM
भगवानपुर : भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों की एक विस्तारित बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित मैदान में संजय कुमार हिटलर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राज्य संघ के आह्वान पर नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को पूर्णत: सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में प्रखंड स्तर पर तथा पंचायत स्तर पर अलग-अलग आंदोलन संचालन समिति का गठन किया गया.
सर्वसम्मति से नियोजित शिक्षकों ने अपने स्तर से ही विभाग को लिख कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. यह तय किया गया कि सरकार वेतनमान की मांग को अगर नहीं मानती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा तथा सरकारी कार्यालय को भी ठप किया जायेगा.
बैठक में अमित कुमार, रामनिरीक्षण प्रसाद, गणोश राम, नंदकुमार, सुमन, धीरज, सोनी, हरेराम, रामप्रवेश, मनोज, अजनीश, रवींद्र, राकेश, सनाउर खातून, ममता आदि उपस्थित थे. शिक्षकों ने विद्यालय सहित बीआरसी में तालाबंदी कर पठन-पाठन को बंद करा दिया. खोदाबंदपुर प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार नगर पंचायत नियोजित शिक्षक महासंघ के राज्यव्यापी आह्वान पर प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ने नियत वेतनमान के समर्थन में शनिवार को अनिश्चिकालीन धरना दिया.
विद्यालयों में तालाबंदी कर कामकाज को ठप किया :नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों ने प्रखंड संसाधन केंद्र सहित विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में तालाबंदी कर कामकाज को ठप करवाया. इस दौरान प्रखंड के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पूर्णत: पठन-पाठन ठप रहा. तालाबंदी के उपरांत शिक्षकों के हुजूम ने प्रखंड संसाधन केंद्र के समीप अनिश्चिकालीन धरने पर बैठ गया. अध्यक्षता नियोजित शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार ने की. मंच संचालन शिक्षक राम स्वार्थ महतो ने किया. संबोधित करते हुए बिहार नगर एवं पंचायत नियोजित जिला संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बिहार सरकार के शिक्षकों के प्रति रवैये पर रोष प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जब तक शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हो जातीं, धरना कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगी. धरने को सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, मो अखलाक अहमद, रामाकांत शर्मा, प्रमोद कुमार, पूनम कुमारी, आरती कुमारी सहित आदि ने संबोधित किया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के तमाम नियोजित शिक्षक मौजूद थे.
तेघड़ा नगर प्रतिनिधि के अनुसार, सामान काम के बदले सामान वेतन की मांग को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर तेघड़ा में नियोजित शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन किया एवं बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर रोष प्रकट किया.
शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला :इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षकों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाल कर विभिन्न विद्यालयों का भ्रमण किया. शनिवार को प्रखंडाधीन सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों ने शैक्षणिक कार्यो से अपने को अलग रखा.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, सचिव रंजीत कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, कुणाल कुमार,अनीता शांडिल्य आदि ने आंदोलन का नेतृत्व किया. वहीं जिला अल्पसंख्यक शिक्षक संघ की ओर से मोबिन अख्तर ने हड़ताल आंदोलन का समर्थन करते हुए नियोजित शिक्षकों की मांग को उचित बताया.
बीआरसी कार्यालय में ताला लटका कर धरने पर बैठे :चेरियाबरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार-नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड के अधिकांश विद्यालयों एवं बीआरसी कार्यालय कक्ष में ताला लटका रहा.शिक्षक बीआरसी के समक्ष धरने पर बैठे रहे. प्रखंड अध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि सामान काम के लिए सामान वेतन के लिए सरकार जब तक घोषणा नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरनास्थल पर बीआरपी विजय कुमार सिंह, सीआरसीसी प्रमोद कुमार, शंकर महतो, दीपक कुमार, आलोक कुमार,मो इफ्तेखार आलम आदि मौजूद थे. छौड़ाही प्रतिनिधि के अनुसार, वेतनमान की मांग को लेकर प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन तेज कर दिया है.
सभी स्कूलों व बीआरसी भवन में की तालाबंदी : नियोजित शिक्षक महासंघ के प्रदेश व जिला इकाई के आह्वान पर शनिवार को प्रखंड के सभी स्कूलों व बीआरसी भवन में तालाबंदी की गयी.शिक्षकों ने बीआरसी भवन में तालाबंदी कर सरकार विरोधी नारे लगाये. वही स्कूलों में तालाबंदी रहने से पठन-पाठन ठप पड़ गया. संघ के नेताओं ने प्रखंड के तमाम प्रारंभिक स्कूलों पर भ्रमण कर वेतनमान की मांग को लेकर चलाये जा रहे आंदोलन को सफल बनाने की अपील नियोजित शिक्षकों से की.
शनिवार की सुबह से ही शिक्षक नेताओं का जत्था प्रखंड के तमाम स्कूलों में घूम-घूम कर तालाबंदी करवाया. नियमित शिक्षक भी स्कूल में तालाबंदी का समर्थन कर रहे थे. विरोध के चलते कई स्कूलों में मिड-डे मील भी बाधित हुआ.
स्कूलों में छायी रही वीरानगी : बच्चों के स्कूल में नहीं रहने से वीरानगी छाया रही. तालाबंदी का नेतृत्व कर रहे नियोजित शिक्षक महासंघ के जिला उपाध्यक्ष जावेद अली रेजा, प्रखंड अध्यक्ष निशांत कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव सेनापति यादव, टीइटी-एसटीइटी नियोजित शिक्षक संघ के जिला महासचिव अभिनंदन कुमार, सुभाष कुमार, चंद्र प्रकाश, डेजी कुमारी, किरण कुमारी, सरोज कुमार आदि ने छौड़ाही बीडीओ व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को स्मारपत्र सौंपा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार उन्हें वेतनमान नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहा. नियोजित शिक्षकों ने वेतनमान की मांग को लेकर अपने-अपने विद्यालय में तालाबंदी कर सरकार के प्रति आक्रोश प्रकट किया. वहीं विद्यालय पहुंचे छात्र-छात्रएं विद्यालय में तालाबंदी देख कर निराश होकर लौट गये. शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि जब तक हम शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा.

Next Article

Exit mobile version