वाहनों की टक्कर में घंटों जाम हुई सड़क

लाखो : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के सहायक थाना लाखो के समीप टैंकर व हाइवा के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों गाड़ियों के चालक तो बाल-बाल बच गये, लेकिन घंटों राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जाम का नजारा बना रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात में बीआर01जीबी 5516 नंबर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:33 AM
लाखो : राष्ट्रीय उच्च पथ 31 के सहायक थाना लाखो के समीप टैंकर व हाइवा के बीच सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर में दोनों गाड़ियों के चालक तो बाल-बाल बच गये, लेकिन घंटों राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जाम का नजारा बना रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि आधी रात में बीआर01जीबी 5516 नंबर की हाइवा एवं बीआर9इ 3180 के बीच टक्कर हो गयी.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से फंसे चालकों को गाड़ी से निकाला. सहायक थानाध्यक्ष अमित कुमार ने कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय उच्च पथ 31 से जाम को हटवाया.

Next Article

Exit mobile version