न्यू जलपाइगुड़ी व अजमेर के बीच चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन

बेगूसराय में ठहराव की सूचना से मुसलमान भाइयों में हर्ष बेगूसराय(नगर). मुसलिम धर्म के लिए प्रसिद्ध नगरी अजमेरशरीफ के लिए प्रसिद्ध वार्षिक उत्सव उर्स के लिए दो फेरे अप व डाउन में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्व-मध्य रेलवे के अनुसार, उक्त स्पेशल ट्रेन 05711 नंबर से न्यू जलपाइगुड़ी से अप में आगामी 16 एवं 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 6:03 PM

बेगूसराय में ठहराव की सूचना से मुसलमान भाइयों में हर्ष बेगूसराय(नगर). मुसलिम धर्म के लिए प्रसिद्ध नगरी अजमेरशरीफ के लिए प्रसिद्ध वार्षिक उत्सव उर्स के लिए दो फेरे अप व डाउन में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. पूर्व-मध्य रेलवे के अनुसार, उक्त स्पेशल ट्रेन 05711 नंबर से न्यू जलपाइगुड़ी से अप में आगामी 16 एवं 23 अप्रैल की सुबह 4.30 में अजमेर के लिए प्रस्थान करेगी. उसी दिन वह पूर्वांह्न 11.51 में बेगूसराय स्टेशन पर आकर 11.53 में प्रस्थान करेगी. डाउन में 05712 से अजमेरशरीफ से आगामी 18 एवं 25 अप्रैल की सुबह 7.30 में न्यूजलापाइगुड़ी के लिए प्रस्थान करेगी. अगले दिन रविवार अर्थात 19 एवं 26 अप्रैल की संध्या 18.40 में बेगूसराय स्टेशन पर आकर 18.42 में आगे के लिए प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी न्यूजलपाइगुड़ी से खुल कर कटिहार, नौगछिया, खगडि़या, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, बलिया, लखनऊ, मोरादाबाद, गाजियाबाद, किशनगंज होकर अजमेर तक जायेगी. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन से मुसलमान भाइयों में हर्ष व्याप्त है. ज्ञात हो कि उर्स वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु अजमेरशरीफ पहुंचते हैं. इस ट्रेन के लिए जिले से बड़ी संख्या में लोगों ने रेलमंत्री के प्रति आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version