भाकपा अंचल परिषद की बैठक संपन्न

चेरियाबरियारपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में रविवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता कपिलदेव सिंह ने की. भाकपा के अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह ने पिछले दिनों संगठन में आयी शिथिलता को दूर कर नयी ऊर्जा के साथ पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:03 PM

चेरियाबरियारपुर . प्रखंड मुख्यालय स्थित डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल में रविवार को भाकपा अंचल परिषद की बैठक हुई. अध्यक्षता कपिलदेव सिंह ने की. भाकपा के अनुमंडल प्रभारी रामपदारथ सिंह ने पिछले दिनों संगठन में आयी शिथिलता को दूर कर नयी ऊर्जा के साथ पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. भूमि अधिग्रहण बिल को किसान विरोधी करार देते हुए इसके विरोध में 14 मई को पटना के गांधी मैदान में होनेवाली रैली को सफल बनाने, एक मई को मजदूर दिवस मनाने, नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को जायज करार देते हुए समर्थन देने की बात कहीं. इस मौके पर भाजपा अंचल मंत्री अमर किशोर मालाकार, रामस्वारथ राम, हरेकृष्ण महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे.