अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री वितरित

जीडी कॉलेज के एनएसएस कार्यकर्ताओं के इस कार्य की सराहना तसवीर- अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध कराते एनएसएस के कार्यकर्तातसवीर-3बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज के एनएसएस कार्यकर्ताओं ने अग्निपीडि़तों की सहायता के लिए अझौर गांव में राहत सामग्री का वितरण किया. इसका नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार एवं डॉ सहर अफरोज ने किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:03 PM

जीडी कॉलेज के एनएसएस कार्यकर्ताओं के इस कार्य की सराहना तसवीर- अग्निपीडि़तों को राहत सामग्री उपलब्ध कराते एनएसएस के कार्यकर्तातसवीर-3बेगूसराय (नगर). जीडी कॉलेज के एनएसएस कार्यकर्ताओं ने अग्निपीडि़तों की सहायता के लिए अझौर गांव में राहत सामग्री का वितरण किया. इसका नेतृत्व एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार एवं डॉ सहर अफरोज ने किया. कार्यकर्ताओं ने बाल्टी, चूड़ा, गुड़ समेत अन्य दैनिक कायार्ेपयोगी सामान का वितरण किया. इस मौके पर डॉ गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में जीडी कॉलेज के सभी एनएसएस एवं शिक्षक परिवार अग्निपीडि़तों के साथ है. जीडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने दूरभाष पर इस अग्निकांड को दु:खद बताते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने एनएसएस के इस कदम को सराहनीय बताया. मौके पर एनएसएस के कार्यालय प्रभारी अभिषेक कुमार, अभ्यानंद गिरि, अनुराग, रजत, विष्णु, अविनाश, कुंदन, सुनील, विजय, निशांत, कांग्रेस के गौतम, जसीम, अझौर के मुखिया गणेश साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version