जिले में दौड़ रही विकास की गाड़ी : भोला

सांसद ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटनतसवीर-सांसद को सम्मानित करते खिलाड़ीतसवीर-20लाखो. जिले में विकास की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी है.आनेवाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होगी. उक्त बातें अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय के प्रांगण में आरसीडी टीम पटेल चौक, धबौली के द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए बेगूसराय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:03 PM

सांसद ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटनतसवीर-सांसद को सम्मानित करते खिलाड़ीतसवीर-20लाखो. जिले में विकास की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगी है.आनेवाले समय में विकास की रफ्तार और तेज होगी. उक्त बातें अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय के प्रांगण में आरसीडी टीम पटेल चौक, धबौली के द्वारा आयोजित क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हुए बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने कहीं. इस मौके पर केंद्र सरकार और नरेंद्र मोदी की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में जिले में बरौनी रिफाइनरी, बरौनी फर्टिलाइजर, राजेंद्र पुल, गढ़हारा यार्ड की जहां तसवीर बदलनेवाली है, वहीं बेगूसराय, बखरी, गढ़पुरा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होनेवाला है. इस मौके पर सांसद ने खिलाडि़यों का हौसला बढ़ाते हुए खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने में हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया. सांसद ने इस मौके पर टीम को पांच हजार रुपये प्रदान कर प्रोत्साहित किया. रमजानपुर एवं मटिहानी के बीच क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें मटिहानी की टीम ने 8 विकेटों के नुकसान पर 171 रन बना कर कप पर कब्जा जमा ली. टॉस जीत कर रमजानपुर की टीम बल्लेबाजी कर 10 विकेट खोकर 170 रन बनायी. मटिहानी टीम के गोलू कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. धीरज कुमार को मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया. इस मौके पर समाजसेवी सह भाजपा नेता सर्वेश कुमार, भाजपा युवा मोरचे के उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version