जदयू के कार्यकर्ता कर्मठ व अनुशासित हैं

भरोसा : बाघा सामुदायिक भवन में पार्टी के पदाधिकारियों की हुई बैठकविधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटा जदयूतसवीर-बैठक को संबोधित करते जदयू के प्रत्याशी एवं उपस्थित जदयू के पदाधिकारीतसवीर-6,7बेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय क्षेत्र के चुनाव के लिए जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसी कड़ी में रविवार को शहर के बाघा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 8:03 PM

भरोसा : बाघा सामुदायिक भवन में पार्टी के पदाधिकारियों की हुई बैठकविधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटा जदयूतसवीर-बैठक को संबोधित करते जदयू के प्रत्याशी एवं उपस्थित जदयू के पदाधिकारीतसवीर-6,7बेगूसराय(नगर). बेगूसराय-खगडि़या निकाय क्षेत्र के चुनाव के लिए जदयू कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इसी कड़ी में रविवार को शहर के बाघा सामुदायिक भवन में जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पार्टी के प्रखंड अध्यक्षों, प्रकोष्ठों के अध्यक्षों व प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए मटिहानी के विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने अनुशासित होकर कार्यकर्ताओं से इस चुनाव में आगे आने की अपील की. इस मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता कर्मठ एवं अनुशासित हैं. पार्टी संगठन के बल पर इस चुनाव में जदयू गंठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. विधान पार्षद मंजु वर्मा ने कहा कि यह चुनाव नहीं चुनौती है. इस मौके पर जदयू नेता अरुण गांधी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से इस चुनाव को लेकर जनसंपर्क तेज करने का आह्वान किया. इस मौके पर पार्टी के प्रत्याशी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि आपका आशीर्वाद मिला तो दोनों जिलों में कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कमी नहीं होने देंगे. इस मौके पर विधान पार्षद रू दल राय, पूर्व मंत्री सह विधायक आरएन सिंह, मेयर संजय सिंह, भूमिपाल राय, जवाहरलाल भारद्वाज, रामविनय सिंह, शकुंतला गुप्ता, पंकज सिंह, रामनारायण सिंह, नित्यानंद सिंह, चितरंजन सिंह, अरुण राय, जितेंद्र कुमार जीबू, मो अब्दुल्ला, योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version