विधान पार्षद ने तेज किया जनसंपर्क अभियान
बेगूसराय(नगर). विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. श्री कुमार पिछले दो दिनों से बेगूसराय एवं खगडि़या जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान दोनों जिलों में श्री कुमार का प्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया जा रहा है. रविवार को […]
बेगूसराय(नगर). विधान पार्षद रजनीश कुमार ने बेगूसराय-खगडि़या निकाय चुनाव के लिए जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. श्री कुमार पिछले दो दिनों से बेगूसराय एवं खगडि़या जिले के त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से सीधा संपर्क कर रहे हैं. इस दौरान दोनों जिलों में श्री कुमार का प्रतिनिधियों के द्वारा स्वागत किया जा रहा है. रविवार को जिले की कई पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों से रू -ब-रू होने के दौरान बताया कि अपने कार्यकाल में पूरी ईमानदारी के साथ बेगूसराय-खगडि़या जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज बुलंद करने का लगातार प्रयास किया. त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकार दिलाने की बात हो या फिर उनके वेतन भत्ते की बात, कई बार विधान परिषद में इन सवालों को रखा. इस पर सदन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया. श्री कुमार ने कहा कि इसके अलावा दोनों जिलों में जनहित की योजनाओं को एक समान धरातल पर उतारने का सकारात्मक रू प से प्रयास किया.