साहेबपुरकमाल. रविवार को बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से क्षेत्र में फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक प्रकोप ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. इससे किसानों में मायूसी छा गयी है. विष्णुपुर आहोक पैक्स अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी ने बताया कि रविवार को ओलावृष्टि और तेज बारिश होने के कारण सादपुर आहोक गोविंदपुर बहियार में गेहूं की फसल को भारी क्षति पहुंची है. एक सप्ताह पूर्व भी ओलावृष्टि के साथ वर्षा होने से गेहूं की फसल नष्ट हो गयी थी. इससे किसानों में हाय-तौबा मची है. इसके अलावा साहेबपुरकमाल पूर्वी पैक्स अध्यक्ष धर्मराज यादव, सादपुर पूर्वी पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, सनहा उत्तर पैक्स अध्यक्ष फतह उज्जमा आदि ने बताया कि इस बार गेहूं की बाली में महीन और सिकुड़े दानों से किसान पहले से ही आहत थे. बाकी कसर वर्षा ने निकाल दिया. इस तरह के प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र के किसानों में मायूसी तो है ही, अनाज की कमी उसे सालों भर दिक्कत हो सकती है. इधर, आम और लीची की फसल की भी क्षति होने की खबर है. इससे किसानों की नींद हराम हो गयी है. पैक्स अध्यक्षों और किसान नेताओं ने सरकार से किसानों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है.
बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को क्षति
साहेबपुरकमाल. रविवार को बेमौसम वर्षा और ओलावृष्टि से क्षेत्र में फसलों का काफी नुकसान पहुंचा है. प्राकृतिक प्रकोप ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है. इससे किसानों में मायूसी छा गयी है. विष्णुपुर आहोक पैक्स अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी ने बताया कि रविवार को ओलावृष्टि और तेज बारिश होने के कारण सादपुर आहोक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement