मटिहानी से दो हजार भाजपा के कार्यकर्ता पटना रवाना
बेगूसराय(नगर). बिहार में पुन: जंगलराज लाने की शुरुआत की तैयारी चल रही है. हत्या, भ्रष्टाचार का गंठबंधन हो रहा है. बिहार की जनता ने इस गंठबंधन को नकार दिया है. भाजपा बिहार में दोबारा जंगलराज आने नहीं देगी. उक्त बातें भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य ललन प्रसाद सिंह ने मटिहानी से 14 अप्रैल को पटना में […]
बेगूसराय(नगर). बिहार में पुन: जंगलराज लाने की शुरुआत की तैयारी चल रही है. हत्या, भ्रष्टाचार का गंठबंधन हो रहा है. बिहार की जनता ने इस गंठबंधन को नकार दिया है. भाजपा बिहार में दोबारा जंगलराज आने नहीं देगी. उक्त बातें भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य ललन प्रसाद सिंह ने मटिहानी से 14 अप्रैल को पटना में होनेवाले विराट कार्यकर्ता समागम के लिए कार्यकर्ताओं को रवाना करने के दौरान कहीं. इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के 268 बूथों से दो हजार कार्यकर्ता 100 से अधिक छोटी व बड़ी गाड़ी में पटना पहुंचेंगे.