बाइकों की टक्कर में तीन लोग घायल
गढ़पुरा. बाबा हरिगिरिधाम से आगे भंसी मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तुरंत इलाज के लिए पीएचसी, गढ़पुरा लाया गया. घायलों की पहचान सोनमा निवासी फुलेना सिंह का इकलौता पुत्र सुबोध कुमार, दुनही गांव निवासी राजा कुमार व गुड्डू […]
गढ़पुरा. बाबा हरिगिरिधाम से आगे भंसी मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को तुरंत इलाज के लिए पीएचसी, गढ़पुरा लाया गया. घायलों की पहचान सोनमा निवासी फुलेना सिंह का इकलौता पुत्र सुबोध कुमार, दुनही गांव निवासी राजा कुमार व गुड्डू कुमार के रूप में हुई. घायलों में सुबोध कुमार एवं गुड्डु कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सुबोध कुमार का जबड़ा टूट गया है. गुड्डू कुमार के सिर की हड्डी फ्रैक्चर हो गया है. बताया गया कि सुबोध कुमार बाइक से गढ़पुरा की ओर से घर सोनमा जा रहा था. राजा व गुड्डू अपने गांव दुनही से गढ़पुरा बाइक से जा रहे थे. इसी क्रम में दोनों की बाइक की टक्कर हो गयी और तीनों घायल हो गये.