17 को विधानसभा का होगा घेराव

चेरियाबरियारपुर. बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में 17 अप्रैल को बिहार विधानसभा का घेराव करेगा. उक्त कार्यक्रम को लेकर सोमवार को मंझौल में डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल के प्रांगण में संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 7:03 PM

चेरियाबरियारपुर. बिहार राज्य दलपति एवं ग्राम रक्षा दल महासंघ अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में 17 अप्रैल को बिहार विधानसभा का घेराव करेगा. उक्त कार्यक्रम को लेकर सोमवार को मंझौल में डॉ बीके राय स्मृति मेमोरियल हॉल के प्रांगण में संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. मौके पर उपस्थित संगठन मंत्री पंकज कुमार ने उच्च न्यायालय पटना द्वारा पारित आदेश के आलोक में संपूर्ण बिहार में छटनीग्रस्त दलपतियों को सेवा वापसी की मांग की है. इसके साथ ही प्रोन्नति देने सहित अपनी दस सूत्री मांगों के समर्थन में उपस्थित सदस्यों को गोलबंद होने की अपील की. मौके पर जिलाध्यक्ष विजय पासवान, मो अनस, ओमप्रकाश,रामाशीष सिंह, मो शब्बीर, देवनारायण पासवान सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version