रांकपा ने बाइक जुुलूस निकाला

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोधतसवीर-मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल राकांपा कार्यकर्त्तातसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). एनडीए सरकार के द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में मोटरसाइकिल मौन जुलूस निकाल कर जिला प्रशासन को स्मारपत्र सौंपा. इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:03 PM

भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोधतसवीर-मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल राकांपा कार्यकर्त्तातसवीर-16(आवश्यक)बेगूसराय(नगर). एनडीए सरकार के द्वारा लाये गये भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में सोमवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में मोटरसाइकिल मौन जुलूस निकाल कर जिला प्रशासन को स्मारपत्र सौंपा. इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहा कि एनडीए सरकार ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के फिर से एलान के माध्यम से जो बिल लोकसभा में पारित होने के उपरांत राज्यसभा में लंबित है, वह किसानों एवं गरीब तबकों के हितों पर क्रूरतम आघात किया है. जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि अत्यधिक जनहित सिद्धांत के नकाब की आड़ में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन की सरकार ने न सिर्फ तानाशाही तरीके से भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अपने संशोधनों को उचित ठहराने का प्रयास किया है, बल्कि किसानों की उपेक्षा कर अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया है. श्री कुमार ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा इस बिल को वापस नहीं किया गया तब तक इसके विरोध में आंदोलन जारी रहेगा. इस मौके पर प्रदेश सचिव कन्हैया कुमार, जर्नादन सिंह कुशवाहा, सिंटू सिंह, राजीव शर्मा, राजीव रंजन सिंह, मोहन सिंह, गोपाल कुमार, भरत कुशवाहा, सुबोध कुमार समेत बड़ी संख्या में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version