आइएमए की गरिमा बरकार रहेगी

आह्वान : आइएमए के नये अध्यक्ष व सचिव ने संभाला कार्यभारजनहित में आइएमए के द्वारा चलाये जायेंगे कई कार्यक्रमतसवीर-बैठक में मंच पर उपस्थित आइएमए के पदाधिकारी व उपस्थित चिकित्सकतसवीर-5,6बेगूसराय(नगर). आइएमए, बेगूसराय के नये अध्यक्ष डॉ विनय कुमार एवं सचिव डॉ मुकेश कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया. आइएमए हॉल में नये अध्यक्ष व सचिव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2015 8:03 PM

आह्वान : आइएमए के नये अध्यक्ष व सचिव ने संभाला कार्यभारजनहित में आइएमए के द्वारा चलाये जायेंगे कई कार्यक्रमतसवीर-बैठक में मंच पर उपस्थित आइएमए के पदाधिकारी व उपस्थित चिकित्सकतसवीर-5,6बेगूसराय(नगर). आइएमए, बेगूसराय के नये अध्यक्ष डॉ विनय कुमार एवं सचिव डॉ मुकेश कुमार ने अपना कार्यभार संभाल लिया. आइएमए हॉल में नये अध्यक्ष व सचिव की ताजपोशी निवर्तमान अध्यक्ष डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह एवं निवर्तमान सचिव डॉ एके झा की उपस्थिति में की गयी. इस मौके पर नये अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि जिला आइएमए की गरिमा को बरकार रखा जायेगा. दोनों ही पदाधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि जनहित में आइएमए के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम चलाये जायेंगे. इसका लाभ आम लोगों को मिल सकेगा. समारोह के दौरान नये अध्यक्ष व सचिव ने सभी पुराने एवं नये साथियों से आपसी एकजुटता के साथ बेगूसराय आइएमए को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाने का आह्वान किया. इस मौके पर डॉ के के सिंह, डॉ रामरेखा, डॉ धीरज कुमार शांदिल्या,डॉ विपिन कुमार समेत अन्य चिकित्सकों ने आइएमए को कई सुझाव दिये. समारोह में एस के लाल,डॉ ए के राय, डॉ रतन प्रसाद, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ रोशन कुमार, डॉ कामिनी, डॉ अशोक कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे.