कैथ कोला नदी पर पुल निर्माण कार्य शुरू
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के कैथ कोला जलकर नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इससे ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने बताया कि बेगूसराय के नगर विधायक सुरेंद्र मेहता के अथक प्रयास के बाद पुल निर्माण की मांग पूरी हो सकी. उक्त पुल के निर्माण में सरकार के दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. […]
नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के कैथ कोला जलकर नदी पर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया. इससे ग्रामीणों में हर्ष है. ग्रामीणों ने बताया कि बेगूसराय के नगर विधायक सुरेंद्र मेहता के अथक प्रयास के बाद पुल निर्माण की मांग पूरी हो सकी. उक्त पुल के निर्माण में सरकार के दो करोड़ रुपये खर्च होंगे. पुल बनने से कैथ व बरैठ के बीच आवागमन आसान हो जायेगा. विकास का मार्ग भी खुलेगा. ग्रामीण राहुल कुमार, पूर्व मुखिया घनश्याम पासवान,रूदल पासवान, डॉ विपिन कुमार सहित अन्य ने नगर विधायक श्री मेहता को इसके लिए बधाई दी है.