घर से गायब युवती युवक के साथ ट्रेन से गिरफ्तार

गांव की एक महिला बैंक से रुपये निकालने के बहाने ले गयी थी घर से मंसूरचक : प्रखंड के समसा ग्राम से भगायी गयी युवती सोमवार के दिन बछवाड़ा में टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद कर ली गयी. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार के दिन मंसूरचक के समसा-कस्टोली से एक 25 वर्षीय युवती को गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 7:58 AM
गांव की एक महिला बैंक से रुपये निकालने के बहाने ले गयी थी घर से
मंसूरचक : प्रखंड के समसा ग्राम से भगायी गयी युवती सोमवार के दिन बछवाड़ा में टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद कर ली गयी. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार के दिन मंसूरचक के समसा-कस्टोली से एक 25 वर्षीय युवती को गांव की एक महिला ने बैंक से रुपये निकालने के लिए अपने साथ ले गयी. उस महिला एक षड्यंत्र के तहत उक्त युवती को लापता करवा दिया.
देर रात तक जब उक्त युवती अपने घर नहीं पहुंची तो उसके परिजन उसे रात भर ढूंढते रहे. कहीं से उसका पता नहीं चलने के बाद लड़की के भाई मो इकबाल ने मंसूरचक थाने में कांड संख्या-18/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें गांव के ही राजो देवी को आरोपित किया गया. इसी क्रम में सोमवार के दिन उक्त लड़की को एक लड़के के साथ टाटा-छपरा ट्रेन में बैठे देख एक ग्रामीण द्वारा मोबाइल पर परिजनों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाते ही ग्रामीणों का हुजूम बछवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ा.
भीड़ ने दोनों को गाड़ी से उतार कर बछवाड़ा थाने को सुपुर्द कर दिया. पकड़ा गया युवक साहेबपुरकमाल के शालीग्रामी निवासी पप्पू साह के रूप में पहचान की गयी है. थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गिरफ्तार युवक से गहन पूछताछ कर रहे हैं. थानाप्रभारी ने कहा कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version