योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाएं : डॉ भोला सिंह
जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने पेयजल, विद्युत, इंदिरा आवास, मनरेगा, निर्मल भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के जिले में हो रहे क्रियान्वयन […]
जिला सतर्कता व निगरानी समिति की बैठक
बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक की गयी. इस बैठक में बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने पेयजल, विद्युत, इंदिरा आवास, मनरेगा, निर्मल भारत अभियान, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के जिले में हो रहे क्रियान्वयन की समीक्षा कर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.
सांसद डॉ सिंह ने कहा कि जनहित के कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बेगूसराय प्रवास और क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों के द्वारा कई विभागों के बारे में शिकायतें मिलती रहती हैं. इन शिकायतों को समय रहते दूर कर लेना चाहिए. इस मौके पर सांसद ने स्पष्ट रू प से पदाधिकारियों को योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
इस मौके पर प्रशासन में पारदर्शिता व उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करने की नसीहत दी. इससे पूर्व समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की जन समस्याओं के बारे में बैठक में जोरदार बहस की. बैठक में प्रभारी जिला पदाधिकारी डॉ कौशल किशोर ने कहा कि सांसद के मार्गदर्शन में हम सबों में ऊर्जा का संचार होता है.
सदस्यों के द्वारा इस बैठक में जो भी सुझाव दिया गया उसे धरातल पर उतारने की दिशा में सकारात्मक प्रयास किया जायेगा. बैठक में जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी के अलावा विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यों में वीरपुर प्रमुख श्रुति गुप्ता, खोदाबंदपुर प्रखंड प्रमुख मिथिलेश मिश्र, पूर्व प्रमुख उपेंद्र सिंह, आभा सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.