जिले में बिजली की बदतर व्यवस्था के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंका
विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर सांसद व विधायकों का घेराव करने की दी चेतावनी
बेगूसराय(नगर) : जिले में बिजली एक बार फिर लोगों को दगा देने लगी है. 24 घंटे में बड़ी मुश्किल से चार-पांच घंटे बिजली मिल रही है. नतीजा है कि लोगों का आक्रोश अब चरम पर पहुंच गया है.
बिजली विभाग की इस हरकत के विरोध में जिले के कई संगठनों के लोग एक बार फिर आंदोलन की रू प-रेखा तैयार करने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन किया गया. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद कुमार सुमन, नगर मंत्री अजय कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों का हुजूम शहर का भ्रमण करते हुए स्वामी विवेकानंद चौक होते हुए समाहरणालय चौक पर पहुंच कर पुतले को आग के हवाले किया. इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री अजीत चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा बेगूसराय के साथ हमेशा सौतेलापन व्यवहार किया जाता रहा है.
बेगूसराय के अगल-बगल के जिले में 20 से 24 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि बेगूसराय जिले के साथ बिजली की आंखमिचौनी जारी है. इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि बेगूसराय के जनप्रतिनिधि भी बिजली के सवाल पर मौन धारण किये हुए हैं.
अगर इन लोगों ने अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी तो सांसद और विधायक का घेराव किया जायेगा. नगर मंत्री अजय कुमार ने कहा कि लोहियानगर सब स्टेशन बन कर पूर्णत: तैयार है. इसके चालू हो जाने से पावर हाउस सब स्टेशन पर से लोड कम हो जायेगा.
इस मौके पर प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने बेगूसराय में 24 घंटे बिजली देने, लोड शेडिंग से बेगूसराय को मुक्त करने, लोहियानगर फीडर को अविलंब चालू करने, जले हुए ट्रांसफॉर्मर व तार को बदलने, गलत बिजली बिल पर रोक लगाने समेत अन्य मांगों को लेकर बिजली विभाग से सुधार की मांग की. इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष रवि रोशन, एसबीएसएस कॉलेज मंत्री अविनाश, सौरभ, राहुल, सोनू, विनीत, राजकिशोर समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.