शिक्षा से ही होगा समाज का विकास

छात्राओं के बीच पोशाक की राशि वितरितलड़कियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैंतस्वीर-पोशाक राशि का वितरण करते प्राचार्य तस्वीर-6साहेबपुरकमाल . शिक्षा संपूर्ण इनसान की जरूरत बन गयी है. इसके बिना विकसित एवं सुसंस्कृति समाज का निर्माण नहीं हो सकता है. दुनिया में ज्ञान का साम्राज्य कायम है. जिस व्यक्ति अथवा देश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2015 5:03 PM

छात्राओं के बीच पोशाक की राशि वितरितलड़कियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैंतस्वीर-पोशाक राशि का वितरण करते प्राचार्य तस्वीर-6साहेबपुरकमाल . शिक्षा संपूर्ण इनसान की जरूरत बन गयी है. इसके बिना विकसित एवं सुसंस्कृति समाज का निर्माण नहीं हो सकता है. दुनिया में ज्ञान का साम्राज्य कायम है. जिस व्यक्ति अथवा देश के पास जितना अधिक ज्ञान है वह उतनी ही तेजी से विकास कर रहा है. इसलिए छात्रों को न सिर्फ विद्यालय में नामांकन कराना जरूरी है, बल्कि वह नित्य दिन विद्यालय में भी आये और घर पर भी मेहनत करे. तभी वह ज्ञान के शिखर तक पहुंच पायेगा. उक्त बातें मंगलवार को भुजुंगी उषा इंटर महाविद्यालय में 11वीं और 12वीं की छात्राओं के बीच मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना की राशि वितरित करते हुए प्राचार्य सतानंद संबुद्ध ने कहीं. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार भी शिक्षा पर अधिक बल दे रही है. इस कारण लड़कियां अब स्कूल की ओर मुखातिब होने लगी हैं. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी ने कहा कि लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं. इसलिए अभिभावक अपने बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने में कोताही नहीं बरतें. पूर्व जिला पार्षद शिवजी सिंह ने कहा कि शिक्षा के विकास से ही समाज में बेटा-बेटी में असमानता का भाव समाप्त हो सकेगा. इस अवसर पर कॉलेज के कुल 1052 छात्राओं के बीच एक हजार रुपये प्रति छात्रा को पोशाक हेतु नकद राशि का वितरण प्रारंभ किया गया. मौके पर प्रधान सहायक भूदेव यादव, प्रो सुभाषचंद्र नागमणि, प्रो रामप्रवेश सिंह, प्रो आदित्य कुमार, राकेश कुमार सहित अन्य कॉलेजकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version