13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेघड़ा की समस्याओं का होगा निराकरण

तेघड़ा (बेगूसराय): तेघड़ा में ऐतिहासिक पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला गुरुवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार व आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर ने किया. जिलाधिकारी ने कहा कि तेघड़ा मेले की ऐतिहासिक पहचान है. पांच दिनों तक कृष्ण की भक्ति में लाखों श्रद्धालु राज्य के विभिन्न हिस्से से पहुंचते हैं, यह जिले […]

तेघड़ा (बेगूसराय): तेघड़ा में ऐतिहासिक पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला गुरुवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन जिलाधिकारी मनोज कुमार व आरक्षी अधीक्षक हरप्रीत कौर ने किया. जिलाधिकारी ने कहा कि तेघड़ा मेले की ऐतिहासिक पहचान है. पांच दिनों तक कृष्ण की भक्ति में लाखों श्रद्धालु राज्य के विभिन्न हिस्से से पहुंचते हैं, यह जिले के लिए गौरव का विषय है. जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि तेघड़ा की समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि आठ सितंबर को जिला प्रशासन द्वारा जनता दरबार लगा कर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा. उन्होंने मेले में आनेवाले लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. पुलिस कप्तान हरप्रीत कौर ने कहा कि मेले के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है. उन्होंने आपसी भाईचारे के बीच मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील लोगों से की. मौके पर तेघड़ा के एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल, डीएसपी मो अब्दुल्ला, डीसीएलआर रवि कुमार, तेघड़ा नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन, समाजसेवी सुभाष कुमार कंगन समेत अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित थे. इसके बाद अतिथियों द्वारा सत्संग मंडप का भी उद्घाटन किया गया. इसके बाद चैती दुर्गा मंडप में रामकृपाल सिंह, न्यू मार्केट में विधायक ललन कुमार, रजिस्ट्री ऑफिस मंडप में एसडीओ सुभाष चंद्र मंडल, अनुमंडल कार्यालय स्थित मंडप में मुखिया संघ के अध्यक्ष हेमंत शर्मा, पुराना प्रखंड कार्यालय सिथत मंडप का विधान पार्षद रजनीश कुमार व कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण द्वारा उद्घाटन किया गया. विधान पार्षद रजनीश कुमार ने तेघड़ा मेले के ऐतिहासिक स्वरू पों के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि यह पूरे बिहार के लिए गौरवशाली मेला है. कांग्रेस नेत्री अमिता भूषण ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रू पों से तेघड़ा प्रत्येक वर्ष मथुरा बन जाता है. इसी का नतीजा है कि इस मेले में पांच दिनों तक लाखों लोग पहुंच कर मेले का आनंद उठाते हैं. उत्तरी प्रधान मंडप स्टेशन रोड का उद्घाटन समाजसेवी सुभाष कुमार ईश्वर उर्फ कंगन ने किया. उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के रू पों का बखूबी चित्रण किया. इसी तरह न्यू प्रखंड कार्यालय व पानी टंकी मंडप पर पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मेले का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मेले में भीड़ उमड़ पड़ी है. मेले में चिडि़याघर, जादूघर, मौत का कुआं, टावर झूला, सर्कस समेत अन्य मनोरंजन कंेद्रों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. पूरा तेघड़ा अनुमंडल का क्षेत्र श्रीकृष्ण की भक्ति में डूब गया है.

सफाई पर है विशेष नजर

तेघड़ा श्रीकृष्णाष्टमी मेले में सफाई व्यवस्था पर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद सुरेश रौशन द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. श्री रौशन द्वारा प्रतिदिन मेले में ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव किया जा रहा है. अतिथियों का सत्कार भी किया जा रहा है. उपमुख्य पार्षद ने मेले में आनेवाले लोगों से अपील की है कि मेला आपका है. शांति व्यवस्था के साथ मेले का लुत्फ उठाएं. मेले में कुछ इस तरह का काम न करें, जिससे दूसरे लोगों को कष्ट पहुंचे.

रेलवे स्टेशनों पर बढ़ी भीड़

बेगूसराय (नगर) त्र तेघड़ा के ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेले में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. इसी के तहत तेघड़ा, बेगूसराय, बछवाड़ा व बरौनी जंकशन पर लोगों का बड़ी संख्या में आना शुरू हो गया है. मेले में आनेवाले लोगों की भीड़ को लेकर इन स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. सड़क मार्ग से भी मेला क्षेत्र में लोगों का आना जारी है. तेघड़ा में आयोजित इस मेले में पांच दिनों तक लगभग 10 लाख श्रद्धालु पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाते हैं. इस मेले को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है. मेले में कहीं भी अप्रिय वारदात न हो, इसके लिए सादे ड्रेस में भी सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा कंट्रोल रू म के जरिये पूरे मेला क्षेत्र पर निगरानी रखी जा रही है.

सास्कृ तिक कार्यक्रम हुआ

बखरी (नगर) त्र जन्माष्टमी के अवसर पर स्थानीय कर्पूरी चौक पर आयोजित भक्ति संगीत कार्यक्रम में देर रात तक लोग झूमते रहे. पूर्व थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. इस अवसर पर पूर्व मुखिया मनोहर केशरी, प्रेम किशन, मन्नू, संतोष चौरसिया, नवीन केशरी, मोहन गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, गुड्डू केशरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें