एफएमटी टीकाकरण अभियान शुरू
साहेबपुरकमाल. पशुओं में खुरहा एवं मुंहपकवा बीमारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा दुधारू पशुओं को एफएमडी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह तथा प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के नेतृत्व में टीकाकर्मी प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर घर-घर जाकर गाय, भैंस […]
साहेबपुरकमाल. पशुओं में खुरहा एवं मुंहपकवा बीमारी से बचाव हेतु सरकार द्वारा दुधारू पशुओं को एफएमडी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह तथा प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार के नेतृत्व में टीकाकर्मी प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में भ्रमण कर घर-घर जाकर गाय, भैंस और बकरियों का नि:शुल्क टीकाकरण कर रहे हैं. इस अभियान में अब तक विष्णुपुर आहोक पंचायत में 1260, रहुआ पंचायत में 1300, रघुनाथपुर बरारी पंचायत में 1115, रघुनाथपुर करारी पंचायत में 1130, फूलमलिक पंचायत में 1160, सब्दलपुर पंचायत में 1550, संदलपुर पंचायत में 1600, पंचवीर पंचायत में 1470, सनहा पूर्वी में 1515.सनहा पश्चिम पंचायत में 1480 दुधारू पशुओं का टीकाकरण किया गया है. टीकाकरण दल में रामानंद सिंह, सोनू कुमार, संतोष कुमार मुन्ना कुमार आदि शामिल हैं.