मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
मंझौल . अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला गांव निवासी मो हनीफ के आवेदन पर मंझौल ओपी में मारपीट की कांड संख्या-56/15 दर्ज करा कर मंझौल फूटन टोला निवासी के एक नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन के अनुसार, उक्त अभियुक्तों नेआवेदक के पुत्र मो लुकमान के साथ मारपीट की तथा जेब […]
मंझौल . अनुमंडल मुख्यालय स्थित कमला गांव निवासी मो हनीफ के आवेदन पर मंझौल ओपी में मारपीट की कांड संख्या-56/15 दर्ज करा कर मंझौल फूटन टोला निवासी के एक नामजद सहित एक अज्ञात व्यक्ति को अभियुक्त बनाया गया है. आवेदन के अनुसार, उक्त अभियुक्तों नेआवेदक के पुत्र मो लुकमान के साथ मारपीट की तथा जेब से 15 सौ रुपये निकाल ली. ओपी अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है.