राज्य संघ के आह्वान पर शिक्षक करेंगे प्रदर्शन
बेगूसराय(नगर). बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा, बेगूसराय के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं जिला सचिव राम कल्याण पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राज्य संघ के आह्वान पर 16 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार से अविलंब वेतनमान की पूर्ति के लिए नियोजित शिक्षकों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया […]
बेगूसराय(नगर). बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला शाखा, बेगूसराय के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं जिला सचिव राम कल्याण पासवान ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि राज्य संघ के आह्वान पर 16 अप्रैल को जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सरकार से अविलंब वेतनमान की पूर्ति के लिए नियोजित शिक्षकों के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. शिक्षक नेताओं ने कहा कि वेतनमान की गूंज सरकार तक पहुंचायेंगे. उन्होंने शिक्षक नेताओं से पूरी तरह से एकजुट होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की.