चौकीदार के साथ मारपीट व छिनतई
बरौनी . फुलवडि़या थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर कार्बन फैक्टरी के निकट मंगलवार की रात में बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात थाने के चौकीदार मेघु पासवान के साथ मारपीट कर दो हजार रुपये छिन लिया. जाते वक्त उन्होंने चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी तथा कहा कि उक्त स्थान पर वह दोबारा […]
बरौनी . फुलवडि़या थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर कार्बन फैक्टरी के निकट मंगलवार की रात में बदमाशों ने ड्यूटी पर तैनात थाने के चौकीदार मेघु पासवान के साथ मारपीट कर दो हजार रुपये छिन लिया. जाते वक्त उन्होंने चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी तथा कहा कि उक्त स्थान पर वह दोबारा ड्यूटी नहीं करेगा. घटना के संबंध में फुलवडि़या थाने में कांड संख्या-50/15 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दो सहोदर भाइयों को नामजद किया गया है. फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि इस मामले में फुलवडि़या तीन निवासी दो सहोदर भाइयों को नामजद किया गया है. पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है.