मंसूरचक. सीपीआइ अंचल परिषद की बैठक रामचंद्र पासवान स्मृति भवन मंसूरचक में हुई. अध्यक्षता रामचंद्र महतो ने की. बैठक को अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने संबोधित करते हुए कहा कि लगातार तीन बार तेज हवा के साथ हुई वर्षा ने किसानों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. गेहूं,मक्का की फसल पूरे क्षेत्र में 70 से 75 प्रतिशत क्षतिग्रस्त हुई है. किसानों की लागत पूंजी भी वापस नहीं होनेवाली है. इसके कारण किसान अब खेती से मुख मोड़ने को विवश होते जा रहे हैं. बैठक में 20 अप्रैल को कॉ सूर्यनारायण सिंह की जयंती मनाने, 01 मई को मजदूर दिवस मनाने हेतु मोटरसाइकिल जुलूस निकालने, 14 मई को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ पटना मार्च करने सहित अन्य निर्णय लिये गये. बैठक को रामनरेश महतो, विंदेश्वरी महतो, परवेज आलम, शिवचंद्र महतो, शिवशंकर महतो आदि ने संबोधित किया.
सीपीआइ अंचल परिषद की बैठक
मंसूरचक. सीपीआइ अंचल परिषद की बैठक रामचंद्र पासवान स्मृति भवन मंसूरचक में हुई. अध्यक्षता रामचंद्र महतो ने की. बैठक को अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने संबोधित करते हुए कहा कि लगातार तीन बार तेज हवा के साथ हुई वर्षा ने किसानों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. गेहूं,मक्का की फसल पूरे क्षेत्र में […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है