छात्र-छात्राओं को दिये गये टिप्स

इ कॉमर्स की महत्ता पर किया गया सेमिनारतसवीर-सेमिनार का उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएंतसवीर-5,6बेगूसराय(नगर). इ कॉमर्स की महत्ता पर भीपीएस कंप्यूटर के द्वारा आइएमएइ साइंस सेंटर में इग्नू पाठ्यक्रम के माध्यम से सेमिनार का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर, आइएमइ के निदेशक अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 5:04 PM

इ कॉमर्स की महत्ता पर किया गया सेमिनारतसवीर-सेमिनार का उद्घाटन करते अतिथि व उपस्थित छात्र-छात्राएंतसवीर-5,6बेगूसराय(नगर). इ कॉमर्स की महत्ता पर भीपीएस कंप्यूटर के द्वारा आइएमएइ साइंस सेंटर में इग्नू पाठ्यक्रम के माध्यम से सेमिनार का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन भीपीएस कंप्यूटर के निदेशक भीएन ठाकुर, आइएमइ के निदेशक अशोक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री ठाकुर ने कहा कि आज इलेक्ट्रॉनिक्स कॉमर्स के कारण रोजगार के असीम अवसर बढ़ रहे हैं. इसके लिए इग्नू के पाठ्यक्रम जैसे वीसीए, सीआइटी, एमसीए व अन्य कई प्रोफेशनल पाठ्यक्रम काफी कारगर हैं. इ कॉमर्स हमारी जरू रतों को आसानी से पूरा कर रहा है. आइएमइ निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि आज के इस युग में हमारे पास समय का अभाव है. इसके कारण हम कम समय में इ कॉमर्स के माध्यम से ऑन लाइन शॉपिंग कर सकते हैं. आज के दौर में कंप्यूटर शिक्षा सभी को प्राप्त करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version