भीड़ के सामने काउंटरों की संख्या नाकाफी

आर्मी भरती के लिए आवासीय प्रमाणपत्र बनाने को लेकर अभ्यर्थियों में मची रही अफरा-तफरीसुबह से देर शाम तक लगी रहती है भीड़बीच-बीच में होती रहती है भगदड़तसवीर-अभ्यर्थियों की भीड़तसवीर-बेगूसराय(नगर). कटिहार में आर्मी भरती अभियान में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पिछले कई दिनों से बना हुआ है. प्रतिदिन सैकड़ों अभ्यर्थियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2015 7:04 PM

आर्मी भरती के लिए आवासीय प्रमाणपत्र बनाने को लेकर अभ्यर्थियों में मची रही अफरा-तफरीसुबह से देर शाम तक लगी रहती है भीड़बीच-बीच में होती रहती है भगदड़तसवीर-अभ्यर्थियों की भीड़तसवीर-बेगूसराय(नगर). कटिहार में आर्मी भरती अभियान में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल पिछले कई दिनों से बना हुआ है. प्रतिदिन सैकड़ों अभ्यर्थियों का आवासीय प्रमाणपत्र निर्गत किया जा रहा है. सदर अनुमंडल के आरटीपीएस काउंटर पर आवासीय प्रमाणपत्र लेने की होड़ अभ्यर्थियों के बीच न मचे, इसके लिए कई काउंटर तो खोले गये हैं, लेकिन भीड़ के सामने काउंटर छोटे पड़ रहे हैं. अहले सुबह से देर शाम तक लंबी कतार और बीच-बीच में भगदड़ की स्थिति बनी रहती है. कई अभ्यर्थियों में आवासीय प्रमाणपत्र लेने को लेकर बेचैनी रहती है. हालांकि, अनुमंडल प्रशासन सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त कर रहा है कि किसी भी अभ्यर्थी को निराश नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है. कर्मी रात-दिन इस अभियान को पूरा करने में लगे हैं. अनुमान है कि जिले से लगभग 15 हजार से अधिक अभ्यर्थी आर्मी भरती अभियान में कटिहार के लिए रवाना हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version